फिर पकड़े दो नकलची, सिम लगे कान में मक्खीनुमा डिवाइस लगाकर नकल कर रहे थे

फिर पकड़े दो नकलची, सिम लगे कान में मक्खीनुमा डिवाइस लगाकर नकल कर रहे थे

बीकानेर। प्रदेश में नकलचियों ने नाक में दम कर रखा है सरकार व प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी नकल करने वाले कोई ना कोई नया साधन उपयोग करके परीक्षा को रद् करवा देते है। अभी तीन चार दिन पहले हुई परीक्षा में अभ्यार्थियों ने सिर में विंग पहनकर आये जिसमें डिवाईस लगाकर आये लेकिन समय पर पकड़े गये जहां पकड़ में नहीं आया वहां पर नकल पूर्णत कर चुके है। ऐसे ही सेना की परीक्षा में नकल करते पुलिस ने दो परीक्षार्थियो को पकड़ा है। बीछवाल थाना पुलिस ने सेना में ट्रेडसमैन मेट तथा फायरमैन की लिखित परीक्षा में इलेक्‍ट्रोनिक्‍स डिवाइस से नकल करने के आरोप में दो परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया है।बीछवाल थाने के सब इन्‍सपेक्‍टर नरेन्‍द्र कुमार ने बताया कि हवालात में रखे गए आरोपियों में यूपी में एटा जिले का निवासी 24 वर्षीय कुलदीप कुमार भघेल पुत्र सुखबीर सिंह तथा आगरा जिले का निवासी 24 वर्षीय अमित ओझा पुत्र रामजीलाल ओझा शामिल हैं। उन्‍होंने बताया कि दोनों आरोपियों को उनका जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर रविवार 21 मई की की रात 9 से 9.30 बजे के बीच गिरफ्तार कर लिया गया।जानकारी के अनुसार रविवार को सेना के कानासर एम्‍यूनेशन डिपो आर्मी ऑर्डिनेस कोर के टेडसन मेट व फायरमैन की लिखित भर्ती परीक्षा के दौरान आरोपी अपने कपड़ों के अंदर सिम लगे डिवाइस व कान में मक्‍खीनुमा डिवाइस लगाकर नकर कर रहे थे।आर्मी ऑडिनेस कोर (एओसी) 27 फील्‍ड एम्‍यूनेशन डिपो कानासर के नायब सुबेदार जीवन सिंह राजपूत ने दोनों नकलचियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |