ब्लूटूथ से नकल करते परीक्षार्थी को दबोचा

ब्लूटूथ से नकल करते परीक्षार्थी को दबोचा

अजमेर। मदनगंज- किशनगढ़ तेली मौहल्ला स्थित आचार्य धर्मसागर स्कूल में रविवार को रीट की द्वितीय लेवल की परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी को ब्लू टूथ से नकल करने के प्रयास में पकड़ा। परीक्षार्थी चप्पल में ब्लूटूथ छिपाकर ले गया था। फिलहाल परीक्षार्थी को केन्द्र के अंदर ही बैठा रखा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परीक्षार्थी के खिलाफ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सरकार के नियमानुसार डिबार करने की कार्रवाई होगी।
राजस्थान में रीट की प्रथम लेवल परीक्षा शुरू
अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को सुबह 10 बजे राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(रीट) – 2021 शुरू हो गई। द्वितीय लेवल की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे समाप्त होगी। इसमें 12 लाख 67 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। प्रदेश में कुल 16 लाख 51 हजार 812 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं। परीक्षा के लिए कुल 4019 केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दूसरे सत्र में दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे प्रथम लेवल की परीक्षा में 3993 परीक्षा केन्द्रों पर 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
से ज्यादा अभ्यर्थी बैठे रीट परीक्षा में
संवेदनशील केन्द्रों पर
संवेदनशील जिलों में बाड़मेर, सवाईमाधोपुर,करौली, दौसा, नागौर, सीकर, झुंझुंनू, धौलपुर व जालौर जिलों पर विशेष नजर रखी जाएगी। बोर्ड कार्यालय में लगे कैमरों से प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए करीब 100 कार्मिक लगाए गए हैं। परीक्षा में प्रशासन व पुलिस, परिवहन विभाग व रेलवे विभागों से समन्वय कर परीक्षार्थियों की आवाजाही सुनिश्चित कर ली गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |