Gold Silver

खेतों में अवैध अफीम की खेती पकड़ी, गिरफ्तार किया

बीकानेर. पुलिस थाना जसरासर क्षेत्र के गांव गुंदूसर की पूर्वी रोही में आज जसरासर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा व तीन किसानों के खेतों में अवैध अफ ीम की खेती पकड़ी गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को जसरासर थानाधिकारी मय स्टाफ गश्त के दौरान झाड़ेली पहुँचा। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गुंदूसर की रोही में एक किसान अवैध अफ ीम की खेत कर रखी है व अब डोडा के चीरा लगा रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर जसरासर पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर देखा तो वहाँ रामलाल पुत्र जलूराम जाती जाट अपने खेत मे खड़ा था पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। पुलिस ने पूछताछ की व खेत मे देखा तो अफीम की खेती कर रखी थी व डोडा के चीरा लगाने की तैयारी में था। पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना देखकर उक्त खेत में अवैध अफ ीम की खेती के हरे पौधों को उखाड़ कर एकत्रित किया जिनका वजन 17 किंवटल व 800 ग्राम हुआ। जिनको जसरासर थाने में ले आए फि र आरोपी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि एक का मामला दर्ज हुआ है दूसरा किसान पूर्णाराम पुत्र पेमाराम जाट के खेत मे अवेध अफ ीम की खेती पकड़ी गई है। उसकी कार्रवाई चल रही है इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। अवैध मादक पदार्थो के प्रति बढ़ रहे मामले आज जसरासर पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही से पहले इस तरह के मामले भी पुलिस थाना पांचू, पुलिस थाना सेरूणा, पुलिस थाना डंडा आदि में भी पिछले एक दो वर्षों से मामले सामने आए थे। थानाधिकारी देवीलाल सहारण, रामावतार एएसआई, खियाराम हेडकांस्टेबल, रेवंतराम हेड कांस्टेबल, राणाराम, दिनेश, छतीस व सुनीता कांस्टेबल मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26