फर्जी रेलवे कर्मचारी बन कर यात्रियों के सामान की जांच करने पर पकड़ा

फर्जी रेलवे कर्मचारी बन कर यात्रियों के सामान की जांच करने पर पकड़ा

बीकानेर। बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शक हो गया जब एक युवक अचानक से डिब्बे में घुसा और उनके सामान की तलाशी लेनी शुरु कर दी। बताया जा रहा है रेलवे स्टेशन पर अवध आसान एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के बैग व अन्य सामान की तलाशी यात्रियों को जब शक हुआ तो उन्होने उसे पकड़ लिया और उससे रेलवे की आईडी मांगी तो वो जाने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान यात्री हरीश गोदारा ने जीआरपी से युवक की शिकायत की और ट्रेन रवानगी का टाइम होने पर खाली पन्ने पर हस्ताक्षर कर पुलिसकर्मी को सौंप दिया। बाद में यात्री ने व्हाट्सअप के जरिये जीआरपी पुलिस को संदिग्ध युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेज दी। स्टेशन पर तैनात रेलवे पुलिसकर्मी रणवीरसिंह ने बताया कि संदिग्ध युवक का नाम उमेशसिंह है और वह रामपुरा बस्ती की गली संख्या एक का रहने वाला है। घटना के संबंध में जीआरपी थाना एसएचओ राजाराम लेघा का कहना था कि युवक को डिटेन कर रखा है। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई ओफेंस नहीं बनता। अगर कोई आईपीसी की धाराओं में लिखित में रिपोर्ट देगा तो कार्रवाई होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |