Gold Silver

मारपीट और लूट का आरोपी पकड़ा: श्रीकरणपुर में ज्वैलर से लूट के मामले में था वांछित

श्रीगंगानगर। पुलिस ने को एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया जो लूट और मारपीट की छह वारदातों में वांछित था। ये वारदातें इलाके में चर्चा में रही थी। आरोपी ने पिछले दिनों जिंदल हॉस्पिटल के सामने एक व्यक्ति पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया था। इसके अलावा श्रीकरणपुर में पिछले दिनों एक ज्वैलर पर जानलेवा हमला करने के मामले में भी आरोपी वांछित था। जांच अधिकारी हेतराम छींपा ने बताया कि आरोपी एसएसबी रोड गली नंबर दस गोविंद विहार निवासी अजय बोस उर्फ अजू बोस की पिछले कई दिन से तलाश थी। कुछ दिन पहले सुखाडिय़ा मार्ग पर जिंदल हॉस्पिटल के सामने आरोपी ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था। इसके अलावा श्रीकरणपुर में ज्वैलर से लूट मामले में भी आरोपी वांछित था। बुधवार को आरोपी के बारहमासी नहर के आसपास घूमने की सूचना मिली थी। इस पर उसे वहां से गिरफ्तार किया गया। उसने कई लोगों से लूट और मारपीट की वारदातें की है। उसके पास 32 बोर का देशी पिस्तौल भी मिला है। उससे लूट, प्राणघातक हमले तथा हथियारों की खरीद फरोख्त के मामले में पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp 26