
नौ साल से फरार स्थायी वारंटी को दबोचा, जेल भेजा





बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे में स्थानीय पुलिस ने गत 9 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को उत्तरप्रदेश से पकडक़र जेल भिजवाया है।
पुलिस ने बताया कि यूपी निवासी सलीम पुत्र यासीन खिलाफ वर्ष 2012 में गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी कर रखा था। आरोपी को पकडऩे के लिए स्थानीय पुलिस ने कांस्टेबल कालूराम, राजाराम, धोलूराम व कालूराम गोदारा की टीम बनाई। उक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |