Gold Silver

धारादार हथियार के साथ एक युवक को दबोचा

नोखा। (पुखराज शर्मा) नोखा पुलिस ने कल देर रात वाहन जाँच अभियान के दौरान धारधार हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड ने बताया कि सोमवार की रात सोमलसर टोल नाके के पास नाकाबंदी करके गाड़ियां चैक की जा रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो केंपर गाड़ी को रोका। इसकी तलाशी लेने पर एक छूरा मिला जिसकी लंबााई 61 सेंटीमीटर है। इसका नुकिला हिस्सा ही 47 सैंटीमीटर है। इसके अलावा एक बर्छी भी गाड़ी से मिली है। इस पर पुलिस ने गाड़ी चला रहे राजकुमार पुत्र बस्तीराम बिश्नोई निवासी बंधालाा पांचू को गिरफ्तार कर लिया। इस समय राजकुमार नोखा करणी नगर में ही रहता है।
उसने बताया कि वो अपने ससुराल जा रहा है लेकिन हथियारों को साथ लेकर क्यों जा रहा है, इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उसने कहा कि उसकी गाड़ी में हर वक्त हथियार रहते हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ अब आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस तरह के हथियार जानलेवा हैं। आमतौर पर बीकानेर में नहीं रखे जाते। पुलिस पता कर रही है कि ये हथियार कहां से आए और इनको रखने के पीछे क्या मकसद है।

Join Whatsapp 26