
काश्तकार की जेब से 24 हजार रुपए पार करने के 3 आरोपी दबोचे






बीकानेर । लूणकरणसर थाना इलाके के उदाणा गांव में बीते माह एक काश्तकार की जेब से चौबीस हजार रूपये पार हो जाने की वारदात के सिलसिले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओं सुमन पडि़हार ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपी इन्दौर के देपालपुरा निवासी मिथुन पुत्र प्रीतम सिंह पादरी,राजाबाबु पुत्र महबुब अली सोंलकी और भटू पुत्र प्रीतम सिंह पादरी शामिल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते माह 22 नवबंर की दोपहर उदाणा की एक दुकान में घरेलु सामान खरीदने के लिये पहुंचे भूपराम पुत्र हेतराम विश्रोई की जेब से साढे चौबीस हजार रूपये पार हो गये थे। इस घटना को लेकर उसने पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया । पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के दौरान मौका स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाले तो खुलासा हुआ कि इस वारदात में शातिर नकबजनों की पारदी गैंग का हाथ है। फुटैज के आधार पर पुलिस ने तीनों नकबजनों का सुराग जुटा कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया । एसएचओं लूणकरणसर ने बताया कि तीनों शातिरों से पूछताछ में नकबजनी की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। नकबजनों की इस गैंग को पकडऩे वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल लखपत सिंह,सुरेश कुमार,कांस्टेबल नेतराम,जयप्रकाश भांभू,सुनिल कुमार और महावीर प्रसाद शामिल थे।


