
5 हजार के इनामी बदमाश सहित 2 वारंटी धर दबोचे






बीकानेर । एसपी तेजस्वनी गौतम के आव्हान पर वांच्छित अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिये चलाये गये अभियान के तहत बीकानेर पुलिस ने बीते चौबीस घंटे के अंतराल में पांच हजार के एक इनामी अपराधी समेत दो वारंटियों को गिरतार कर लिया। जिला पुलिस मुयालय की ओर से जारी प्रेसनोट के अनुसार सदर थाना पुलिस ने टीम ने जिले के मोस्टवांटेड पांच हजार के ईनामी अपराधी बल्लु उर्फ बलिया को उसके घर पर दबिशे देकर धर दबोचा। अस्सी ग्राम एमडी ड्रग्स की बरामदगी के मामले में फरार भुट्टो का बास निवासी बल्लू उर्फ बलिया पुत्र अनु खां की को दबोचने के लिये पुलिस टीम सरगर्मी से जुटी हुई थी। शुक्रवार को गिरतारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया है। इनामी अपराधी को दबोचने वाली पुलिस टीम में सीआई सदर लक्ष्मण सिंह राठौड ,हैड कांस्टेबल कन्हैयालाल ,कांस्टेबल सीमान्त और कांस्टेबल रवि कुमार शािमल थे


