Gold Silver

तबाही:50 लोगों की मौत; मोमबत्ती के कारखाने में 100 से ज्यादा लोग फंसे, इमरजेंसी घोषित

अमेरिका में केंटकी के मेफील्ड समेत कई इलाकों में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। इसकी चपेट में आने से 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने यहां आपातकाल की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीमें इलाके में मौजूद हैं और राहत व बचाव का काम जारी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेफील्ड इलाके में मोमबत्ती के कारखाने को तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि तूफान जब फैक्ट्री से टकराया, उस वक्त इसमें 100 से ज्यादा लोग काम रहे थे। यहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Join Whatsapp 26