Gold Silver

युवक को जातिसूचक गालियां निकाली और की मारपीट।

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में परिवादी भोजाराम पुत्र मुन्नी राम निवासी 276 आरडी लूणकरणसर। परिवादी ने बताया दिनांक 5 दिसंबर 2022 को वह अपने भाई को निजी वाहन से लूणकरणसर स्टेशन छोड़ने आया था। वापस जैसे ही बाजार में करणी मेडिकल के पास पहुंचा वहां भीड़ अधिक थी। तभी वहां पीछे से राजू पुत्र सतीश विश्नोई निवासी सेक्टर नंबर 3 लूणकरणसर और 3 अन्य लड़के उसके साथ आएं। उन लोगों ने जातिसूचक गालियां निकाली साथ में ₹700 नगदी छीन लिया मोबाइल को तोड़ कर सड़क पर फेंक दिया घटना शाम की है।

Join Whatsapp 26