महिलाओं को निकाली जातिसूचक गालियां, जान से मारने की नियत से चढ़ाई गाड़ी

महिलाओं को निकाली जातिसूचक गालियां, जान से मारने की नियत से चढ़ाई गाड़ी

खुलासा न्यूज बीकानेर। महिलाओं पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास करने और जाति सूचक गालियां निकालने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी भोमराज मेघवाल निवासी सर्वोदय बस्ती ने इरफान,इरफान उर्फ बंटी,सोहेब कोहरी व अन्य के खिलाफ नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाय हैं। घटना सर्वोदय बस्ती की हैं। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने दुर्भवानावश प्राथी व उसके पास खड़ी महिलाओं पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। इस दोरान जब प्रार्थी ओर महिलाओं ने आरोपियों को टोका तो आरोपी आग बबूला हो गए। आरोपियों ने प्रार्थी को इस दौरान जाति को निशाना बनाते हुए भद्दी गालियां दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp 26