
युवक को घर के आगे उठाकर निकाली जातिसूचक गालियां व पीटा





बीकानेर। एकराय होकर मारपीट करने, जातिसूचक गालियां देते हुए धमकाने का आरोप लगाते हुए सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया है। गांव बापेऊ निवासी 27 वर्षीय केसाराम पुत्र भीखाराम मेघवाल ने इसी गांव के ज्ञानाराम पुत्र मंगलाराम, रूपाराम पुत्र कुंभाराम, लेखराम पुत्र मंगलाराम, बजरंग पुत्र सुगनाराम, नारायणराम पुत्र बीरमाराम जाट के खिलाफ आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि मंगलवार को दोपहर साढे बारह बजे आरोपियों ने उसे घर के आगे से उठाकर मारपीट की व गालियां देते हुए धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरपीएस दिनेश कुमार को सौंप दी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |