
बीकानेर में फायरिंग व तलवारबाजी मामला : कल बंद का आहृान, मंत्री मेघवाल ने किया एसपी को फोन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में फायरिंग व तलवारबाजी मामले में आक्रोशित लोगों ने कल बंद करने का आह्वान किया है। मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने अभी-अभी एसपी योगेश कुमार को फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। साथ ही कहा कि ऐसे घटनाओं पर रोक लगे और शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
देर रात को दर्ज हुआ मुक़दमा
कोटगेट एसएचओ मनोज माचरा ने बताया कि रात 11 बजे परिवादी प्रकाश सोलंकी की रिपोर्ट पर मोहम्मद साजिद , मोहम्मद गुल , मोहम्मद फिरोज , मोहम्मद सद्दीक , फिरोज , इरफान , शाहरुख , सिकंदर , जफर और सद्दाम के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तारी के लिए आरोपियों के ठिकानों पर देर रात तक छापेमारी जारी रही पुलिस को विवादित दुकाने से खाली म्यानें भी मिली हैं । उधर , दुकान खाली कराने को लेकर 12 दिसंबर को तेजू माली और उसके साथियों ने मोहम्मद गुल् के साथ मारपीट की थी उस मामले में तेजू सहित पांच लोग गिरफ्तार हुए थे । तेजू करीब एक सप्ताह पहले ही जमानत पर छूटा t
विभिन्न टीमें गठित
कोटगेट पुलिस, डीएसटी, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा सहित विभिन्न टीमें गठित की बताते हैं। मौके से तलवारें व मयानें मिली हैं, वहीं बंदूक आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बरामद हो सकेगी। आरोपी की कार भी जब्त कर ली गई है। हमले में घायल मेडिकल स्टोर संचालक तेजकरण गहलोत पीबीएम में भर्ती है।
यह है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम अब से कुछ समय पहले 13 से 15 जने हथियारों से लैस होकर सोहनकोठी के पास आए और तेजकरण गहलोत पर तलवारों सरियों से जानलेवा हमला कर दिया । इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की बताते है जिसमे युवक के पैर में गोली भी लगी है । युवक के सिर में गम्भीर चोटें भी आई है । युवक की हालत बेहद गम्भीर है । फिलहाल ट्रोमा में घायल युवक का इलाज चल रहा है । घटना में शामिल एक दर्जन आरोपियों में चार हमलावरों को नामजद कर लिया है शेष की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे है। हमले में घायल युवक ने कुछ माह पहले इसी मामले में एक पक्ष पर मारपीट की थी जिसमे वह जेल भी गया बताते है । फिलहाल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए है । हमलावरों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है।


