
बीकानेर: फल-सब्जी मंडी की दुकान से लाखो की नकदी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, देखे वीडियो







बीकानेर: फल-सब्जी मंडी की दुकान से लाखो की नकदी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर की फल-सब्जी मंडी में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। मंडी में स्थित दुकान नंबर 47 से चोर नकदी से भरा थैला लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार चोर करीब ढाई लाख रुपए की नकदी चोरी कर ले गया। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दुकानदारों का कहना है कि मंडी में लगातार इस तरह की चोरियां हो रही हैं, जिससे व्यापारी भयभीत हैं और कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि मंडी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके और ऐसे वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


