केन्द्रीय स्कूल के प्रिंसिपल के घर से उड़ाई नकदी, पति-पत्नी गए थे अस्पताल, पीछे से हुई वारदात

केन्द्रीय स्कूल के प्रिंसिपल के घर से उड़ाई नकदी, पति-पत्नी गए थे अस्पताल, पीछे से हुई वारदात

खुलासा न्यूज नेटवर्क। केन्द्रीय स्कूल के प्रिंसिपल के घर में घुसकर चोर ने नगदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गुजरवास महेन्द्रगढ़ हरियाणा निवासी कृष्णसिंह चैहान ने रिपोर्ट दी कि मैं चूरू के केन्द्रीय स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हूं। 23 फरवरी को मैं अपनी पत्नी निजी अस्पताल में दिखाने के लिए गया था। इसी दौरान पीछे से अज्ञात व्यक्ति शाम करीब सात बजकर 15 मिनट पर घर के दरवाजे का कुंदा तोड़कर अंदर घुस गया। वह 10 मिनट में ही घर में रखे करीब 85 हजार रूपए नगद और पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड चोरी कर ले गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी कैद हुई है। प्रिंसिपल के बताया हमारे घर पहुंचने के करीब एक से दो मिनट पहले ही वह घर से निकल गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता करने में जुटी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |