नाकाबंदी में चुंगी नाके पर कार से जब्त की नकदी - Khulasa Online

नाकाबंदी में चुंगी नाके पर कार से जब्त की नकदी

खुलासा न्यूज बीकानेर। शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। जिसके तहत रविवार को बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में करमीसर नाके पर नाकेबंदी के दौरान की गई जांच में एक वाहन से 3 लाख 39 हजार रुपए की नकद राशि की जब्त की गई है। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन पंजीयक अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर ) जगदीश प्रसाद गौड के नेतृत्व में एफ एस टी द्वारा यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया करमीसर फांटे पर नाकाबंदी के दौरान टीम ने विभिन्न वाहनों की जांच की। इसी दौरान संदिग्ध पाए जाने पर एक वाहन से 3 लाख 39 हजार रुपए की जब्ती की गयी। इस दौरान सीओ सिटी हिमांशु शर्मा भी साथ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26