
बीकानेर: जानलेवा हमला कर नकदी लूटी, कार में तोड़फोड़






बीकानेर: जानलेवा हमला कर नकदी लूटी, कार में तोड़फोड़
बीकानेर। चाकू से जानलेवा हमला कर नकदी लूटने एवं कार में तोड़फोड़ करने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज कराया गया है। यह मामला बंधाला निवासी रामनिवास पुत्र हेतराम ने रवि चांवरिया, अंकित तथा दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि 16 मार्च को रात साढ़े बारह बजे ब्राह्मण होटल में खाना खाने गए थे। उसी समय होटल पर चार अनजान व्यक्ति बुलेट लेकर आए। उन्होंने शराब के पैसे मांगे। नहीं देने पर गाली-गलौज करने लगे व झगड़ा करने लगे। हम पर चाकू से वार किया। इस दौरान परिवादी का एक साथी श्यामसुंदर गाड़ी में आराम कर रहा था। परिवादी व उसके अन्य साथी जान बचाकर गाड़ी की तरफ भागे। तब आरोपियों ने श्यामसुंदर पर चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिवादी व उसके साथी वहां से भाग गए, तब आरोपियों ने उनकी कार को पोल से भिड़ा दिया और पत्थर मारकर तोड़फोड़ कर दी। आरोपी गाड़ी में रखे 20 हजार रुपए लूट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


