
घर से नकदी और डेढ़ तोला सोने के गहने चोरी:खेत-घर में काम करने वाले पति-पत्नी हुए फरार,






हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने पंजाब निवासी दंपती पर धोखाधड़ी और चोरी करने का मामला दर्ज किया है। पीडि़त ने आरोप लगाया कि घर और खेत में काम करने वाला दंपती उसके घर में रखे रुपए और सोने के गहने लेकर फरार हो गए। जंक्शन पुलिस ने पीडि़त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि मलकीत सिंह (58) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी चिश्तिया हनुमानगढ़ जंक्शन ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि मैंने अपने घर और खेत में मजदूरी का काम करने के लिए 9 अप्रैल 2023 को मंगा सिंह पुत्र नत्थू सिंह और उसकी पत्नी अमनदीप कौर पत्नी मंगा सिंह निवासी रतेवाला जिला मुक्तसर (पंजाब) को 1 लाख रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से रखा था। उसने मलकीत सिंह ने 25 हजार रुपए एडवांस दिए थे और खर्चे के लिए 20 हजार रुपए उनको दिए। अमनदीप कौर उनके घर में साफ-सफाई का काम करती थी।
पीडि़त ने बताया कि 11 जून 2023 को रात करीब 11 बजे के बाद मलकीत सिंह और परिवार वालों के सोने के बाद आरोपी मंगा सिंह और उसकी पत्नी अमनदीप कौर उसके पिता लक्ष्मण सिंह के पर्स में पड़े 22 हजार रुपए नकदी और डेढ़ तोला सोने के कान के कांटे लेकर फरार हो गए। सुबह परिवार के लोग उठे तो आरोपी दंपती गायब मिले। मलकीत सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी मंगा सिंह और उसकी पत्नी अमनदीप कौर ने खेत व घर में कार्य करने का झांसा देकर 45 हजार रुपए ऐंठ लिए और 22 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।


