
ढाणी में बच्चों को मतीरा खिलाकर सुलाया, लाखों की नकदी व गहने किए चोरी





ढाणी में बच्चों को मतीरा खिलाकर सुलाया, लाखों की नकदी व गहने किए चोरी
बीकानेर। ढाणी में मासूम बच्चों को मतीरा खिलाकर सुलाने और उसके बाद ढाणी से लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव बाना निवासी मुखराम पुत्र तोलाराम जाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके खेत में जाखासर निवासी रामदेव जाट काश्त करने आया था और यहीं ढाणी बनाकर रहने लगा। 15 अगस्त 2025 को उसकी पत्नी दूसरे खेत में निनाण करने गई थी। ढाणी में उसके दो बच्चे (11 और 6 साल) मौजूद थे।
दोपहर करीब डेढ़ बजे जब उसकी पत्नी ढाणी लौटी तो देखा कि दोनों बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे और संदूक खुली पड़ी थी। संदूक में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नकद और एक सोने का मंगलसूत्र, एक कंठी, कान के झूमरे, दो अंगूठियां, चांदी की पायल व बिछुड़िया चोरी हो गए थे।
बच्चों ने बाद में बताया कि आरोपी रामदेव ने पहले उन्हें सामान लाने के लिए दुकान भेजने की कोशिश की। जब उन्होंने मना किया तो उसने उन्हें मतीरा खिलाया, जिससे उन्हें नींद आने लगी और उसी दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
परिवादी ने आरोपी व उसके परिवार पर चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौंपी है।

