
बीकानेर: फार्म हाउस में घुसे चोर, नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार






बीकानेर। पूगल रोड स्थित फार्म हाउस में घुसे चोरों ने नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लिया। फार्म हाउस मालिक ने चोरी हुए सामान की रिपोर्ट मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज करवाई है। सर्वोदय बस्ती निवासी मोहन सिंह भाटी ने रिपोर्ट दी कि 27 जुलाई को वह जब फार्म हाउस पहुंचा तो उसके ताले टूटे हुए थे। अंदर देखा तो वहां रखी बैटरी, इन्वर्टर, सोने की रखड़ी, पाजेब चांदी, सोने के झूमर, सोने की रखड़ी, 22 इंच एलईडी टीवी, तारबंदी करंट मशीन आदि सामान गायब था।


