
बाइक की डिग्गी से नकदी और ज्वेलरी चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस






खुलासा न्यूज बीकानेर। रतनगढ़ तहसील में सोमवार दोपहर पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रहे व्यक्ति के रुपए गायब होने की घटना सामने आई है। पीडि़त बाइक की डिग्गी में रुपए रखकर एटीएम से रुपए निकलवाने गया था। इसी दौरान एक नाबालिग लड़का डिग्गी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोप की तलाश कर रही है। रतनगढ़ तहसील के गांव बछरारा निवासी मदनलाल सोनी सोमवार दोपहर अपने गांव से रतनगढ़ आया। उसने पंजाब नेशनल बैंक के सामने बाइक खड़ी कर बैंक से 50 हजार रुपए निकलवाए और बाइक की डिग्गी में रख दिए। डिग्गी में पहले से दो लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण भी रखे हुए थे। इसके बाद मदनलाल बैंक के एटीएम से भी रुपए निकालने के लिए चला गया। इसी दौरान एक नाबालिग बालक ने उसकी डिग्गी का ताला तोड़कर 50 हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ले गया। घटना के बाद बैंक के आसपास हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पीडि़त ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस थाना से तुरन्त पुलिस जाब्ता पहुंच गया। उसने पीडि़त मदनलाल सोनी से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा फुटेज के आधार पर नाकाबंदी शुरू कर बालक की तलाश कर दी। वहीं, देर शाम तक रतनगढ़ पुलिस थाना में इसका कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।


