
इस थाना क्षेत्र से दुकान के ताले तोडक़र नकदी व सामान किया पार




शहर में चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी, इस थाना क्षेत्र से दुकान के ताले तोडक़र नकदी व सामान किया पार
बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गंगाशहर थाना क्षेत्र क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए ताले तोडक़र नगदी व कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। परिवादी नंदकिशोर पुत्र श्रीराम छिंपा, निवासी उदयरामसर ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने बतायाकि 15 जनवरी की रात अज्ञात चोर उसकी दुकान के ताले तोडक़र अंदर घुसे और वहां रखी नगदी राशि सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। सुबह दुकान खोलने पर घटना का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर गंगाशहर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल कालूराम को सौंपी गई है।



