
युवक के साथ मारपीट कर छीनी नगदी और सोने-चांदी के जेवरात






युवक के साथ मारपीट कर छीनी नगदी और सोने-चांदी के जेवरात
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मारपीट कर सोने,चांदी के जेवरात छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर पुलिस थाने में गंगाशहर निवासी मनीष गहलोत ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना होटल के पास रोही गुसाईंसर में 1 मार्च की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों मारपीट कर उसके पास से सोने,चांदी के जेवर,नगदी रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


