लेवल वन की भर्ती में फर्जीवाड़े के मामले सामने आये, तीन केंडिडेट्स की रीट की मार्कशीट में गड़बड़ी मिली - Khulasa Online लेवल वन की भर्ती में फर्जीवाड़े के मामले सामने आये, तीन केंडिडेट्स की रीट की मार्कशीट में गड़बड़ी मिली - Khulasa Online

लेवल वन की भर्ती में फर्जीवाड़े के मामले सामने आये, तीन केंडिडेट्स की रीट की मार्कशीट में गड़बड़ी मिली

REET 21 लेवल 2 में नकल के मामलों की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि लेवल वन की भर्ती में फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक चार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें खुद केंडिडेट्स की ओर से पेश की गई मार्कशीट ही फर्जी पाई गई है। अब इन चारों के खिलाफ जांच करने के साथ ही सभी केंडिडेट्स के रिकार्ड की फिर से जांच हो रही है। , प्रदेश के बाहर की युनिवर्सिटी से डिग्री करने वाले केंडिडेट्स के रिकार्ड की छानबीन बीकानेर में हो रही है। इसी दौरान हरियाणा के तीन केंडिडेट्स की रीट की मार्कशीट में गड़बड़ी मिली है। केंडिडेट्स की मार्कशीट में जो अंक दिखाए गए हैं, वो मूल अंक से ज्यादा है। उदाहरण के लिए अगर रीट में केंडिडेट ने 132 अंक प्राप्त किए हैं तो यहां पेश मार्कशीट में 140 अंक बताए हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के वक्त अधिकारियों ने रीट के मूल अंकों के साथ मिलान किया तो ये गड़बड़ी सामने आई। इनमें दो महिला केंडिडेट्स है जबकि एक पुरुष है। तीनों के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई भी हो सकती है। इसके अलावा जैसलमेर में भी ऐसा ही एक केस सामने आया है। उसकी भी छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26