कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे, केन्द्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की - Khulasa Online कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे, केन्द्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की - Khulasa Online

कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे, केन्द्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की

नईदिल्ली. देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने 7 राज्यों के लिए एडवायजरी जारी की है। इन राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी नियमों के पालन का निर्देश दिया गया है। साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी लाने भी कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना को एक लेटर लिखा है। केंद्र की चिंता आने वाले त्योहारों को लेकर है जिनमें कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका है।

दिल्ली में लगातार चौथे दिन केस 2000 के पार
शनिवार को देश में 18,738 नए केस आए 18,587 मरीज ठीक हुए। जबकि 40 संक्रमितों की मौत हो गई। दिल्ली में लगातार चौथे दिन दो हजार से ज्यादा मामले आए। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 1931, तमिलनाडु में 1094, कनार्टक में 1694, गुजरात में 965 और हरियाणा में 907 केस आए हैं। सबसे ज्यादा केस अभी भी दिल्ली में ही दर्ज किए गए हैं। लगातार चौथे दिन केस 2000 के पार रहे। शनिवार को देश के सबसे ज्यादा 2311 केस दिल्ली में ही रिकॉर्ड किए गए।

5 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के पार
देश के 5 राज्य ऐसे हैंए जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। इन राज्यों में दिल्लीए उत्तराखंडए गोवाए हिमाचल प्रदेश और मेघालय शामिल हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 13.84 प्रतिशत, उत्तराखंड में 12.39 प्रतिशत, गोवा में 10.85 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 13.75 प्रतिशत और मेघालय में सबसे ज्यादा 30.62 प्रतिशत में रहा। दिल्ली को छोड़कर बाकी राज्यों में भले ही पॉजिटिविट रेट 10 फीसदी से ज्यादा होए लेकिन यहां रोजाना केस हजार से नीचे ही है।

कर्नाटक में दो साल बाद इंडिपेंडेंस डे फ्लावर शो
कर्नाटक के लालबाग बॉटनिकल गार्डन दो साल बाद इंडिपेंडेंस डे फ्लावर शो हो रहा है। 1912 से लगातार हो रहा ये शो अब तक केवल सेकंड वर्ल्ड वॉर और कोरोना काल में नहीं हुआ। इसका आयोजन स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर होता है। इस बार का शो कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार को श्रद्धांजलि थीम के साथ शुरू हुआ।

कोरोना से रिकवर हुए जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन वे अभी आइसोलेशन में रहेंगे। उनका एक और टेस्ट होना है। जो बाइडेन डॉक्टर और व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि रिबाउंड केस के बाद बाइडेन का टेस्ट निगेटिव आया है। यूएस प्रेसिडेंट 27 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आए थेए हालांकि 4 दिनों के इलाज के बाद उनके लक्षण सामान्य हो गए थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26