बीकानेर में झुलसने के मामले बढ़े, हर दिन आ रहे केस

बीकानेर में झुलसने के मामले बढ़े, हर दिन आ रहे केस

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इन दिनों बर्न युनिट के पास ज्यादा रोगी पहुंच रहे हैं। दरअसल, दीपावली के दिन ही चालीस से अधिक लोग झुलसी अवस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे थे। वहीं इसके बाद भी इक्का-दुक्का केस पहुंच रहे हैं। वहीं मंगलवार सुबह एक मिनी बस भी जलकर राख हो गई, हालांकि इस हादसे में कोई झुलसा नहीं। बता दें कि मंगलवार की सुबह मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर पांच में रहने वाली पूजा चौधरी अपने घर में पूजा कर रही थी। अचानक कपड़ों में आग लग गई। वो संभलती तब तक आग काफी फैल चुकी थी। वो चिल्लाई तो आसपास के लोगों ने पहुंचकर जैसे-तैसे उसकी आग बुझाई और कपड़ों से ढककर अस्पताल तक लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |