जिले के हर हिस्से में मिल रहे हैं अब केस, गांवों में बिगड़ते हालात चिंताजनक - Khulasa Online जिले के हर हिस्से में मिल रहे हैं अब केस, गांवों में बिगड़ते हालात चिंताजनक - Khulasa Online

जिले के हर हिस्से में मिल रहे हैं अब केस, गांवों में बिगड़ते हालात चिंताजनक

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार की मार्निंग रिपोर्ट में चिकित्सा विभाग ने 551 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी दी है। इसमें सर्वाधिक पॉजिटिव केस शहरी क्षेत्र के हैं, जबकि गांवों में भी हालात कम चिंताजनक नहीं है। खासकर, नोखा, देशनोक, श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत के दूरस्थ गांवों में कोरोना पॉजिटिव रोगी लगातार मिल रहे हैं। शुक्रवार सुबह मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर में गुरुवार की तुलना में कम रोगी है लेकिन यह आंकड़ा शाम को और बढ़ सकता है।जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल में कोरोना रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अब हर दूसरा टेस्ट पॉजिटिव आने के हालात बन गए हैं। इस अस्पताल में परकोटे के भीतर स्थित मोहल्लों के अलावा बंगला नगर, जस्सूसर गेट के बाहर, जवाहर नगर, मुरलीधर व्यास नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, चौखूंटी, राजीव नगर सहित अन्य क्षेत्र से टेस्ट हो रहे हैं। इसी तरह फोर्ट डिस्पेंसरी में भी पॉजिटिव का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। यहां औसतन चालीस केस पॉजिटिव आ रहे हैं। गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में भ पॉजिटिव का आंकड़ा हर रोज सौ तक पहंच जाता है। दूसरी लहर की शुरूआत बीकानेर में गंगाशहर से हुई थी और आज सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस इसी क्षेत्र से हैं। इसी तरह जयनारायण व्यास कॉलोनी, कांता खतूरिया कॉलोनी, पवनपुरी, सार्दुलगंज में भी कोरोना ने पांव जमाये हुए हैं। बीकानेर में कोरोना फैलने का सबसे बड़ा कारण बाहरी लोगों का आना जाना रहा। अभी भी रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड यहां तक कि नाल एयरपोर्ट पर भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं। जो प्रवासी बीकानेर आ रहे हैं वो अपने साथ किसी तरह की कोई जांच लेकर नहीं आते। ऐसे में उनके टेस्ट बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन पर किए जाते हैं। प्रति दिन यहां बीस से तीस पॉजिटिव केस आ रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26