
एक्सपायरी दवा से भेड़ों के मरने को लेकर मामला दर्ज करवाया





एक साथ मरी 80 भेडें
एक्सपायरी दवा से भेड़ों के मरने को लेकर मामला दर्ज करवाया
बीकानेर। जामसर थाना इलाके में भेड़ों की रहस्यमय मौत के मामले में नया मोड़ आया है। रेवड़ मालिक ने एक्सपायरी दवा से भेड़ों के मरने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जामसर थानाधिकारी रवि कुमार मीणा के अनुसार परिवादी शंकरलाल जाट निवासी कतरियासर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह और भोमाराम के पास करीब एक सौ भेड़ें हैं और दोनों भेडें ़चराने का काम करते है। गत 20 नवबर को दो भेड़ें बीमार थीं। उसने पशु चिकित्सक को फोन कर उपचार के लिए बुलाया, जो दो दवा देकर गया। इसके बाद उन्होंने एक सौ भेड़ों को दवा पिलाई थी। आरोप है कि दवा पिलाने के एक घंटे बाद 25 भेड़ों की मौत हो गई। कुल 80 भेड़ें मर चुकी है। परिवादी का कहना है कि जो दवा पिलाई गई, इसमें एक जुलाई में अवधिपार हो गई थी। पुलिस ने पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि इस संबंध थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने डॉक्टरों की टीम बुलाकर मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम करवा दिया है। अब परिवादी की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि इस संबंध में राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित कर इस ओर ध्यान दिलाया था।


