[t4b-ticker]

बीकानेर: थानेदार पर खुद के ही थाने में मामला दर्ज, लगा ये आरोप

बीकानेर: थानेदार पर खुद के ही थाने में मामला दर्ज, लगा ये आरोप

बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला थाने में इसी थाने के इंचार्ज सहित कुछ छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें एक हेडकांस्टेबल और चार कांस्टेबल शामिल है। सभी पर धमकी देकर एक लाख रुपए हड़पने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामला अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है। खाजूवाला के न्यायालय अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को चक 25 बीडी निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र हरीसिंह ने इस्तगासा दिया था कि उसके साथ थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी जबरदस्ती कर रहे हैं। उसने एफआईआर में खाजूवाला थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत, कानिस्टेबल रामकुमार, मुकेश, रामनिवास, मोनू सिंह व हेड कांस्टेबल ईश्वर सिंह के साथ ही स्थानीय निवासी प्रेम शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एफआईआर में कहा है कि वो चक 7 एस.एस.एम में शिव शक्ति होटल नाम से होटल का संचालन करता है।

एक जुलाई 25 को सुबह सवा सात बजे अपने होटल पर बैठा था, तब ये सभी पुलिस की गाडी में होटल पहुंचे। उसे कहा गया कि तू थाने नहीं आ रहा है, ना ही तू थाने की बन्धी पहुंचा रहा है। अपने खिलाफ पूर्व में दर्ज सभी मुकदमों को झूठा बताते हुए नाजायज रूप से तंग करने की बात कही तो पुलिसकर्मी नाराज हो गए। यहां तक कहा कि बंधी उच्चाधिकारियों को पहुंचानी पड़ती है। इस दौरान होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर अपने साथ ले गए। बाद में साथ में आए पुलिसकर्मी ने मामला शांत करने के लिए एक लाख रुपए की डिमांड रखी। एफआईआर में आरोपी ने कहा है कि उसने अपने भाई से एक लाख रुपए लेकर एक दुकान पर ये राशि पहुंचाई। रुपए देने के बाद भी उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया और डीवीआर भी वापस नहीं दिया। इस मामले में थानाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Join Whatsapp