
युवक युवती की मौत के मामले में मामला दर्ज, सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण हुआ हादसा







युवक युवती की मौत के मामले में मामला दर्ज, सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण हुआ हादसा
बीकानेर। करीब डेढ़ माह बाद युवक और युवती की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला पांचू पुलिस थाने के गांव स्वरूपसर से जुड़ा है। इस सम्बध्ंा में पांचू पुलिस थाने में जेठाराम पुत्र फुसाराम ने धन्नाराम राव निवासी चेनासर व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है ।प्रार्थी ने बताया कि उसका भतीजा केलाश व एक अन्य मजदूूर बाया नायक पानी की टंकी के निर्माण कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान सुरक्षा के उपकरण,उपाय व सुरक्षा में साधनों की कमी के चलते दोनो नीचे गिर गए थे और दोनो की मौत हो गयी थी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि 30 अप्रैल को पांचू में टंकी के निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ था।


