Gold Silver

चैन पुलिंग के मामले में मामला दर्ज, नोखा रेलवे पुलिस की कार्रवाई

नोखा। बिना ठोस कारणों के ट्रेनों में चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों पर आरपीएफ ने शिकंजा कस रखा है।मंगलवार को बीकानेर बांद्रा एक्सप्रेस में एक यात्री उत्तरप्रदेश के जौनपुर रामपुर निवासी विशाल गुप्ता ने नोखा स्टेशन पर नहीं उतर कर नोखागांव रिको एरिया के पास चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका।जिस पर आरपीएफ नोखा पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी प्रदीप फिड़ौदा व रामकुमार बिश्नोई द्वारा तुरंत कार्रवाई कर बिना कारण रेल जंजीर खींच ट्रेन रोकने पर रेलवे एक्ट 141 के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को पकड़ा। आज उसे बीकानेर रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा

 

Join Whatsapp 26