Gold Silver

24 बीघा भूमि को हड़पने का मामला दर्ज

बीकानेर। जमीन हड़पने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिये लूनकरणसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार लूनकरणसर वार्ड नं. 36 निवासी धनपुरी पुत्र आसुपुरी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बातया कि लूनकरणसर निवासी जगदीशपुरी पुत्र आशुपुरी, जगदीश पुत्र हुकमाराम व नारायणराम पुत्र लाधुराम ने मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज व बख्शीशनामा तैयार कर षड्यंत्र रचते हुए उसकी 24.02 बीघा भूमि को हड़प लिया। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिये मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26