Gold Silver

षडय़ंत्र तरीके से महिला की दूसरी शादी करवाने का मामला दर्ज

बीकानेर। रुपए लेकर महिला की दूसरी शादी करवाने का मामला सामने आया है । जिसका कोर्ट इस्तगासे के जरिये नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है । यह मुकदमा भाटो का बास जीवणनाथ जी की बगेची के पास रहने वाले शिवराम उर्फ शिवकुमार ने दर्ज करवाया है । जिसमें परिवादी की पत्नी सहित नौ लोग नामजद है । रिपोर्ट के अनुसार परिवादी का आरोप कि उसकी शादी 2012 में रेवंती के साथ हुई थी । कुछ समय पत्नी उसके साथ रही फिर आम्बासर निवासी तुलछाराम व उसकी कंचर के साथ षड्यंत्र रचकर घर से सारा सामान व रुपए लेकर आम्बासर चली गई । उसके बाद पत्नी रेवंती व नागौर के भोमासर गांव निवासी किरताराम ने षड्यंत्र रचकर पत्नी ने दूसरी शादी भोमासर निवासी राणाराम के साथ कर ली और राणाराम व किरताराम से पांच लाख रुपए ले लिये । परिवादी का आरोप है कि आरोपी अच्छी तरह से जानते थे कि रेवंती की उसकी पत्नी है फिर अपराधिक षड्यंत्र रचकर उसके वैवाहिक जीवन को खराब करने का काम किया । इस्तगासे के जरिये पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420 , 494 , 406 , 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

Join Whatsapp 26