Gold Silver

मोबाइल हैक कर खाते से रुपये उड़ाए धोखाधड़ी में केस दर्ज

नागौर। जिले के कुचामन थाना क्षेत्र में कस्टमर केयर अधिकारी बन ठग ने एक (शारीरिक शिक्षक) से एक 75 हजार रुपए की ठगी कर ली। ओटीपी शेयर करें बिना ही एक के बाद एक उसके मोबाइल में रुपए निकलने का मैसेज आया तो उसे ठगी की भनक लगी। पीडि़त पुलिस के पास पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुचामन थाना क्षेत्र के पदमपुरा गांव की सरकारी स्कुल के क्कञ्जढ्ढ अशोक कुमार से ऑनलाइन ठगी हुई। उनसे किसी शातिर ठग ने खुद को पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए उनके खाते को गूगल पे लिंक करने के नाम पर बात की और बिना ह्रञ्जक्क पिन नंबर लिए फोन को किसी एप्लिकेशन के जरिये हैक कर खाते से तीन बार में 75 हजार रुपए उड़ा लिए। पीडि़त अशोक कुमार ने अब कुचामन थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। धोखाधड़ी में केस दर्ज किया गया है।
पीडि़त क्कञ्जढ्ढ अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें पोस्ट ऑफिस खाते से भुगतान करना था और वहां पोस्ट ऑफिस में देरी हों रही थी। इसके चलते उन्होंने इस खाते को गूगल पे से लिंक कराने के लिए कस्टमर केयर में फोन मिलाया पर वो गलती से किसी ठग को लग गया। ठग ने उन्हें कोई मोबाइल एप्लिकेशन इंस्टाल करवाई और उनके खाते का एक्सेस लेकर एक के बाद एक 3 बार में 75 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर आए संदेश से उसे ठगी का पता लगा।

Join Whatsapp 26