
मारपीट करने और जातिसूचक गालियां निकालने का मामला दर्जं






बीकानेर। गोमंदराम मेघवाल ने बताया कि 27 अक्टूबर को गांव से ढाणी की तरफ जा रहा था तो रास्ते में पूर्व तैयारी के साथ घात लगाए बैठे गांव के ही सोहनदास, अर्जुनदास, जेठुदास और तीजा साध हाथों में कुल्हाडी, लाठी लेकर उसके सामने आए और रास्ता रोककर गालियां निकाली। उसका गला और बाल पकडकऱ जमीन पर गिरा दिया, साथ ही मारपीट की।
उसके कुर्त की जेब में रखे 200 रुपए छीन लिए। जाते हुए धमकी दी कि आज तो बच गया, लेकिन आइंदा तेरे को जान से मारे बिना नहीं छोड़ेंगे, जिन्दा रहना है तो हमारे खिलाफ गवाही मत देना। रिपोर्ट में बताया कि ये आरोपी बदमाश और आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है, जो हर समय उसकी ढाणी और खेत के पास हथियारों लिए घूमते रहते है। कोर्ट में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देते है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।ेल गैस कंपनियों के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। अगस्त में केन्द्र सरकार ने खुद के स्तर पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए कम करने की घोषणा की थी।


