Gold Silver

युवक ने नाबालिग की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया

बीकानेर। रणजीतपुरा थाने में एक व्यक्ति पर नाबालिग की हत्या करने का आरोप लगा है। इस संबंध में रिपोर्ट श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर वार्ड नंबर नौ निवासी पप्पूराम पुत्र फकीरचंद ओड ने दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि छीला कश्मीर निवासी खेताराम पुत्र नारायणसिंह सोढ़ा ने उसकी नाबालिग बेटी की हत्या की है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह पांच साल पहले आरोपी के खेत में काम करने के लिए आया था। आरोपी खेताराम का चाल-चलन अच्छा नहीं था। परिवादी का आरोप है कि आरोपी ने उसकी पत्नी व नाबालिग बच्ची को वश में कर लिया। दोनों को अपने पास रख लिया और उसे यहां से निकाल दिया। गत 11 सितंबर को नाबालिग बच्ची की तबीयत खराब हो गई। उसकी मौत हो गई। परिवादी का आरोप है कि आरोपी खेताराम व उसकी पत्नी ने साजिश कर हत्या की है। रणजीतपुरा एसएचओ भूपसिंह ने बताया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतका का विसरा जांच के लिए भेजा गया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26