
शहर के नामी ज्वैलर्स के पुत्र सहित दो जनों के खिलाफ केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ताले तोड़कर ऑफिस से सामान ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद थाने में देशनोक निवासी पूजा मोहता ने ईशान्सु सोनी पुत्र शिवकुमार सोनी (किशनलाल ज्वैलर्स के.ई.एम. रोड, बीकानेर), गणेशदान चारण व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मुक्ताप्रसाद क्षेत्र के कल्ला पेट्रोल के ठीक सामने की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि वह राष्ट्रीय जांच अपराध ब्यूरो में कार्य करती है। प्रार्थिनी ने अपना एक ऑफिस गजनेर रोड पर फार्मा ट्रेक ट्रेक्टर एजेंसी व कल्ला पेट्रोल के ठीक सामने बीकानेर में बना रखा है। जिस ऑफिस में उसके साथी अधिवक्ता अन्नु मलखट, संतोष पंवार व उनके एक सहयोगी विनोद भाटी के साथ बैठकर अपना आफिस संचालित कर रही है। एक साथी विनोद भाटी ने धनपत बिहाणी से पिछले 3 वर्षों से किराये पर ले रखा है। जिसकी किराये की तमाम रसीदे विनोद भाटी के नाम से है। प्रार्थिनी ने बताया कि उसकी साथी के घर पर देहांत हो जाने और अन्य सार्थियों के नहीं आने से ऑफिस बंद था। प्रार्थिया के अनुसार पडौसी ने फोन करके बताया कि ऑफिस में तोडफ़ोड की गयी है। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी गणेशदान ने उसके ऑफिस का ताला तोड़ा और उसमें रखे दस्तावेज,18 हजार की नकदी चोरी करके ले गया। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ईशान्सु सोनी के कहने पर ही आरोपित गणेशदान ने यह काम किया है। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।


