बीकानेर / बैंककर्मी सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर / बैंककर्मी सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर / श्रीडूंगरगढ़। जमीन के लेनदेन में धोखाधड़ी के मामले क्षेत्र में लगातार बढ़ रहें है। बेनीसर निवासी 52 वर्षीय मोहननाथ पुत्र रामूनाथ सिद्ध ने लिखमादेसर निवासी बेगाराम उर्फ बेगनाथ पुत्र रिड़मालाराम उर्फ रिड़मालनाथ सिद्ध, बेगनाथ का भानजा भागुनाथ निवासी बेनीसर व बैंककर्मी धीरज जैन निवासी बीकानेर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए 420 का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि मोहननाथ ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया है कि बेगनाथ ने 26 बीघा कृषि भूमि रोही भानीपुरा तहसील पुगल में स्थित बताकर रूपयों की आवश्यकता होने की बात कही। आरोपी ने 33 हजार रूपए प्रति बीघा के हिसाब से पूरी जमीन का सौदा करते हुए इकरारनामा करवाया। इस सौदा पेटे मैंने बैंक खाते से बेगाराम को 61 हजार रूपए दे दिए। वहीं बैंक कर्मी धीरज जैन के साथ मिलकर बेगाराम ने जमीन की रजिस्ट्री 30 सितम्बर 2022 को पारस राठौड़ के नाम कर दी। मोहननाथ ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने साजिशन भूमि अन्य को बेचान करवाई है। मामले की जांच थानाधिकारी अशोक विश्नोई के सुपुर्द कर दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |