
सडक़ दुर्घटना करने वाले वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया






बीकानेर। हेमासर बस स्टैंड के पास हुई सडक़ दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मृतक की पत्नी घायल हो गई । जिस वाहन से दुर्घटना हुई उसको पुलिस ने जब्त कर दिया है वहीं मृतक के चचेरे भाई द्वारा डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। श्रीडूंगरगढ़ के बीकानेर जयपुर नेशनल हाईवे 11 पर लगातार इन औवर लोड वाहनों का खोफ बढ़ता जा रहा है। वाहन चालकों द्वारा नंबर प्लेटों के साथ भी पूरी तरह से छेडख़ानी की हुई है ताकि किसी भी दुर्घटना के समय यह पकड़ में ना आ सके नंबर प्लेटों के साथ छेडख़ानी करके नंबरों को काट छांट भी कर दिया जाता है तो वहीं बड़ी संख्या में ऐसे भी डंपर चल रहे हैं जिनके आगे पीछे नंबर ही नहीं लिखे हुए हैं दुर्घटना के समय इनको पकडऩा पुलिस के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन जाता है। परिवहन विभाग की नाक के नीचे इस तरह के वाहन लगातार चल रहे है।


