
निर्माण को रूकवाने व जान से मारने की धमकी देने मे महिला सहित सात जनो पर मामला दर्ज






बीकानेर। खेत में घुसकर निर्माण को रूकवाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र की भाजपा नेत्री सहित सात जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार शास्त्री पुत्र जसवंत सिंह जाट निवासी आड़सर बास ने भाजपा नेता लकेश चौधरी व नारायण महिया एवं पांच अन्य के खिलाफ 22 जुलाई को खेत जबरन खेत में घुसने व निर्माण कार्य को रोकने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को दी है। वहीं लकेश चौधरी ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि उनके खेत पड़ौसी ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है और सीमा ज्ञान के लिए मैंने एप्लिकेशन दे रखी है। उसी जमीन के विवाद में दर्ज मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


