
सरपंच व व्याख्याता में मामला दर्ज, धमकी व मानसिक प्रताडऩा से युवक की मौत






बीकानेर। सरपंच व स्कूल लेक्चरर सहित तीन लोगों पर महाजन पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इन पर आरो है कि इन्होंने धमकी दी और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा शेरपूरा निवासी राकेश शर्मा पुत्र सीताराम शर्मा ने दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 304, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि सरपंच अमराराम सियाग, स्कूल लेक्चरर बाबूलाल व अध्यापक नरसाराम सुथार ने धमकी दी और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया, जिससे उसके पिता की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


