
युवक को कुचलने पर रोडवेज बस चालक पर मामला दर्ज






बीकानेर। खाजूवाला के 16 केवाईडी में शुक्रवार देर रात्रि को बस के नीचे उतरते समय टायर के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा ने बताया कि हंसराज पुत्र हजारीराम जाट निवासी 8 केवाईडी ने मामला दर्ज करवाया कि उनका भांजा सुभाष पुत्र जगदीश निवासी 10 बीडी सी एक सितंबर को अपने पिता जगदीश के साथ फसल बेचकर वापस ढाणी जाने के लिए खाजूवाला से रात्रि 10 बजे बस में रवाना हुए। चालक बस को तेज गति से चला रहा था। इस पर कुछ लोगों ने टोका तो चालक सही चलने लगा। उसका भांजा व बहनोई अपनी ढाणी के पास बस स्टैंड 16 केवाईडी की पुली के पास रात्रि को 10.20 बजे पहुंचे और जैसे ही भांजा सुभाष बस से उतरने लगा तो बस चालक ने लापरवाही व तेज गति से बस चला दी, जिससे सुभाष बस के नीचे गिर गया तथा बस का पिछला टायर सुभाष के ऊपर से निकल गया। शोर मचाने पर चालक बस रोककर मौके से भाग गया। वहीं सुभाष को उसके पिता जगदीश व लेने के लिए आए शिवदर्शन आदि ने संभाला तथा खाजूवाला अस्पताल लेकर आए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


