शहर के इस भवन के ट्रस्टियों सहित पटवारी, यूआईटी व तहसील कार्मिकों को खिलाफ मामला दर्ज

शहर के इस भवन के ट्रस्टियों सहित पटवारी, यूआईटी व तहसील कार्मिकों को खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में बनी गंगाशहर रोड़ पर स्थित अग्रवाल भवन बना हुआ है जिस लेकर एक युवक ने पांच ट्रस्टियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। गोपेश्वर बस्ती निवासी गोपेश्वर बस्ती निवासी जेठाराम सुथार पुत्र अमराराम ने अग्रवाल भवन के विजय कुमार पुत्र चंपालाल अग्रवाल, नंद किशोर पुत्र जुगल किशोर अग्रवाल, छगनलाल पुत्र हुक्म चन्द नाई निवासी खतेश्वर बस्ती बीकानेर, झूमरमल अग्रवाल, सुरेश पुत्र मंगलचंद अग्रवाल सहित यूआईटी, तहसीलदार कार्मिकों व तत्कालीन पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवादी के अनुसार उसने ग्राम किस्मी देसर के खसरा नंबर 221 की जमीन 2007 में जेठाराम माली पुत्र लाभूराम व बाबुलाल पुत्र लाभूराम माली से खरीदी थी। विभिन्न सरकारी रेवेन्यू रिकॉर्ड में भी परिवादी जेठाराम सुथार के नाम जमीन दर्ज है। अग्रवाल भवन के आरोपी ट्रस्टी ने जमीन उन्हें बेचने का प्रस्ताव रखा। परिवादी द्वारा मना करने पर आरोपी ने हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 447, 467, 468 व 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |