Gold Silver

नगरपालिका ईओ व एएसआई पर जातिसूचक गालियां निकालने को लेकर मामला दर्ज

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका ईओ भवानीशंकर व्यास एवं एसआई कानाराम के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में अभद्र व्यवहार करने व जातिसूचक गालियां निकालने के आरोप में मामले दर्ज कराए गए हैं। श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका ईओ के खिलाफ मामला मोमासर बास निवासी रेखा देवी पत्नी रामलाल वाल्मीकि की ओर से दर्ज कराया है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि 23 जून की शाम साढ़े पांच बजे वह और उसकी ननद संतोष व सीमा पत्नी मंगतूराम नगर पालिका मण्डल एसआई कानाराम तथा सफाई कर्मचारी अशोक की शिकायत लेकर ईओ भवानीशंकर व्यास के ऑफिस में गई।
उन्हें बताया कि एसआई कानाराम हम सफाई कर्मचारियों को गंदे नाले के चैम्बरों में जबरदस्ती उतरने के लिए मजबूर करता है। सफाई कर्मचारी अशोक पुत्र देवकिशन अपने मूल पद पर सफाई का काम नहीं करता है। इस तरह की शिकायत करने पर ईओ भवानीसिह आग बबूला हो गया। अभद्र व्यवहार किया और गालियां निकालने लगा। उसने धमकी दी और धक्का देकर ऑफिस से निकाल दिया।
नगर पालिका के एसआई के खिलाफ लज्जा भंग करने का लगाया आरोप
मोमासर बास निवासी मंगतूराम पुत्र रेवंतराम ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में नगर पालिका एसआई कानाराम के खिलाफ महिला कार्मिक की लज्जा भंग करने व के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि एसआई कानाराम पुत्र हंसराज वाल्मीकि ने 23 जून को उसे व उसके साथी सफाई कर्मचारी मनोज पुत्र अमरचंद, मूलचंद पुत्र शांतिलाल, रामलाल पुत्र गिरधारीलाल वाल्मीकि को गंदगी के नाले को साफ करने के लिए जबरदस्ती नाजायज रूप से नाले में उतार कर सफाई कार्य करवाया। इसी दिन एसआई कानाराम को फोन कर कहा कि हमारी महिला सफाईकर्मी थोड़ा लेट हो गई हैं, उन्हें काम पर लगा लेना। तब आरोपी कानाराम ने महिला कर्मचारियों के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की। परिवादी ने बताया कि वह अपनी पत्नी से बात कर रहा था तब कानाराम ने उस पर झपट्टा मार कर दपट्टा छीन लिया।

Join Whatsapp 26