Gold Silver

युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में रहने वाले एक युवक के आत्महत्या करने के मामले में उसके भाई ने आधा दर्जन लोगों पर उसके भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एसआई सुषमा कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी कॉलोनी निवासी संदीप कुमार पुत्र विजय कुमार अग्रवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि संजय कुमार, जीजा के भाई नंदलाल, सुरेश कुमार, विजय कुमार, हरिकिशन पुत्रगण प्रयागचंद व श्रीकांत पुत्र नंदलाल, रवि कुमार पुत्र सुरेश कुमार व जीजा के जीजा निरंजन कुमार पुत्र पूर्णमल, विकाश शर्मा आदि ने उसके भाई अरविंद अग्रवाल के नाम पर फर्जी बैंक खाता खुलवाकर धोखाधड़ी की और आत्महत्या करने पर मजबूर किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 306, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

 

Join Whatsapp 26