नहर से पानी चोरी करने के मामले में खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

नहर से पानी चोरी करने के मामले में खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। कँवरसेन लिफ्ट नहर से तीन खेतो में पानी चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने खेत मालिको के खिलाफ पानी चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है। महाजन आईजीएनपी के कनिष्ठ अभियंता वीरनारायण बादल ने बताया कि में बेलदार जेठाराम व गणेशाराम के साथ कँवरसेन लिफ्ट नहर किनारे गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान 123 व 124 आरडी पहुंचे। जहां कुछ लोग ट्रेक्टर से पानी चोरी कर खेतों में पानी लगा रहे थे। आईजीएनपी गाड़ी को देखकर आरोपी मौके से भाग गए। जांच पड़ताल करने पर खेत मालिक का नाम सतपाल सामने आया। इसी दौरान कँवरसेन लिफ्ट नहर की 119-120आरडी पर पहुंचे । जहां दो लोगो ने चार इंच व ढाई इंच की पाइप नहर में डालकर चोरी कर रहे थे। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि कँवरसेन लिफ्ट नहर से चोरी की सूचना महाजन पुलिस को दी ।सूचना पर महाजन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कनिष्ठ अभियंता व पुलिस ने मौके से चोरी में काम लेने वाले पाइप व अन्य यंत्र को जब्त कर लिया। कनिष्ठ अभियंता बादल ने अवैध रूप से कँवरसेन लिफ्ट नहर से चोरी करने वाले तीनो खेत मालिको के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |