Gold Silver

महिला के फांसी लगाने के मामले में जेठ व ननद पर मामला दर्ज

पांचू। पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के भादला गांव में एक विधवा महिला ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध मे मृतका के पीहर पक्ष ने सास, जेठ व ननद पर दहेज के लिए तंग परेशान करने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है। एसएचओ विकास बिश्नोई के अनुसार मृतका के भाई फलौदी निवासी स्वरुप कुमावत ने पांचू थाना में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहिन हेमलता की शादी 4 वर्ष पहले भादला निवासी रामलाल पुत्र मांगीलाल के साथ हुई। शादी में पीहर पक्ष ने हैसियत अनुसार दान दहेज दिया।
शादी के बाद उसकी सास सुरजा देवी, जेठ बाबूलाल व ननद चुका देवी उसे हमेशा दहेज के लिए परेशान करते व मारपीट करते थे। जब वह पीहर आती तो पूरी बात बताती। हम परिवारजन उसे समझाकर भेज देते। उसकी सास,जेठ व ननद को तंग नहीं करने के लिए समझाते। कुछ दिन तक ठीक रखते, परंतु थोड़े दिन बाद पुन: तंग प्रताडि़त करने शुरु कर देते थे। मई, 2021 में बहनोई रामलाल की मौत हो गई। मृत्यु के बाद भी ये लोग आए दिन उसे दहेज के लिए तंग परेशान करते। रविवार को बहन ने फोन कर ससुराल वालों के द्वारा तंग परेशान करना बताया।
उसने रोते हुए मां से भी फोन पर सास, जेठ व ननद द्वारा तंग परेशान करने की बात कही। शाम करीब 3.30 बजे भादला सरपंच गिरधारी लाल ने फोन पर बहन के मरने की सूचना दी। तब परिवार के लोग भादला पहुंचे। वहां उसने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। घटना की सूचना पर एसएचओ विकास बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। शव को पांचू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया।

Join Whatsapp 26