
गौशाला सचिव के साथ लाठी-डंडों से मारपीट एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज







हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के रणजीतपुरा गांव की गौशाला के सचिव के साथ लाठी-डंडों से मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में टाउन थाने में एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजेन्द्र सिंह ने बताया कि पुष्पेंद्र कुमार (51) पुत्र धन्नाराज जाट निवासी वार्ड 3, रणजीतपुरा गांव ने लिखित रिपोर्ट दी कि वह गांव की गौशाला के सचिव पद पर नियुक्त है। वह गुरुवार सुबह करीब 9 बजे गौशाला में होने वाली बैठक में गया था। बैठक के बाद घर वापस आ रहा था। रास्ते में इमीलाल ने अपने मकान के पास उसकी बाइक रुकवा ली और अचानक लाठी से हमला कर दिया। मारपीट में उसके हाथ, मुंह, सिर, पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आईं हैं। मौके पर राकेश पुत्र मोहनलाल, महावीर पुत्र रामप्रताप और अन्य लोगों ने बीच-बचाव करवाया। वहीं मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


