8 ई मित्र संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज,राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा

8 ई मित्र संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज,राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा

बीकानेर। पिछले काफी दिनों से  ई मित्रों संचालकों द्वारा राशन कार्डों में श्रेणी बदलकर लोगों को सस्ती दरों पर राशन दिलाने की शिकायत आ रही थी। इस मामले की छानबीन करनेे के बाद सहायक विकास अधिकारी किशननाथ सिद्ध ने महाजन थाने में महाजन के आसपास गांव में बने ई मित्र संचालकों 8 जनों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।खुलासा को मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार बालादेसर वार्ड 11 लालेरा पट्टा, धर्मपाल रामबाग 10 राणीसर, राजेश कुमार गोस्वामी महाजन मकान नं 28 वार्ड 2 असरासर, रुघनाथ शर्मा बालाजी ई मित्र अजरनसर, रिछपाल महाजन बीपीओ लूणकरनसर, हरिराम जाट रामबाग, भवानी शंकर शर्मा अरजनसर ई मित्र ने लोगों के राशन कार्डों में श्रेणी परिवर्तन कर ऑनलाईन अपलोड करते समय  कूटरचित श्रेणी फेरबदल कर फजीवाड़ा करने का मामला दर्ज करवाया है। मामले में बताया कि इन ई मित्र संचालकों ने राशन कार्डों  में श्रेणी परिवर्तन जानबूझकर छल कपट पूर्वक किया। जिससे इन कार्डो के लाभार्थियों ने सरकारी सस्ती दर से गेंहूं व अन्य राशन प्राप्त किया है।  इस तरह से इन्होंने राजकोष को हानि पहुंचाई है। पुलिस ने इन ई मित्र संचालकों पर धारा 420, 4670 4680 4710 120 बी भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुुरु की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |